समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आए दिन विभिन्न मुद्दों पर यूपी की योगी सरकार को निशाने साधते रहे हैं। हाल ही में अखिलेश यादव ने ट्विटर पर सांड समाचार कैप्शन के साथ ट्वीट किया था। जिसको लेकर हैदराबाद से सांसद और AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है।
ओवैसी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव कह रहे हैं कि असली ‘हिंदुत्व’ को बचाना जरूरी है। पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें एकतरफा मुस्लिम वोट मिला है…भाजपा पूरे देश में मुसलमानों को निशाना बना रही है और अखिलेश कह रहे हैं कि असली ‘हिंदुत्व’ को बचाना है। आप संविधान को नहीं बचाएंगे, आप धर्मनिरपेक्षता को नहीं बचाएंगे?
असदुद्दीन ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा, अखिलेश भैया ने कहा है कि असली हिंदुत्व को बचाना ज़रूरी है इस इंसान को पिछले चुनाव में रिकॉर्ड-तोड़ एक-तरफा मुसलमान वोट मिले थे। भाजपा मुल्क भर में मुसलमानों को हिंसा और नाइंसाफी का निशाना बना रही है, लेकिन भैया को ‘सांड समाचार’ से फुर्सत नहीं मिलती। ग़लती भैया की नहीं है, ग़लती तो उन बिचौलियों की है, जिन्होंने डरे हुए मुसलमानों को गुमराह किया। एक आज़ाद सियासी आवाज़ के सिवा हमारा कोई और विकल्प नहीं है।
दरअसल 5 अगस्त को सपा प्रमुख समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती पर जनेश्वर मिश्र पार्क में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। इसी दौरान नूंह हिंसा और ज्ञानवापी मामले पर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा धर्म का दुरुपयोग कर सत्ता हथियाना चाहती है, इसलिए वह जनता को गुमराह कर समाज को बांटने में लगी है। आगे अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा देश की गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ है। असली हिंदुत्व को बचाना है।