नई दिल्ली। जाकिर नाइक ने कहा है कि वो भारत लौटने के लिए तैयार है बशर्ते उसे सुनवाई पूरी होने तक गिरफ्तार ना किया जाए। मनी लॉन्ड्रिंग और युवाओं को आतंक के लिए उकसाने समेत कई मामलों का सामना कर रहे नाइक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट उसे गिरफ्तारी से बचाने का भरोसा दे तो वह भारत लौट आएगा। द वीक मैगजीन को एक इंटरव्यू में नाइक ने ये बात कही है। नाइक 2016 से भारत से फरार है और मलेशिया में रह रहा है।
नाइक ने कहा है कि भाजपा की सरकार के आने से पहले भारत में सत्ता के खिलाफ बोला जा सकता था और 80 फीसदी मौकों पर इंसाफ भी मिलता था। भाजपा की सरकार आने के बाद इंसाफ होने की उम्मीदें 20 फीसदी से ज्यादा नहीं रहती हैं। नाइक ने कहा कि 90 फीसदी मुसलमान जिन्हें आतंक से जुड़े आरोपों में गिरफ्तार किया गया। वो 10-15-20 साल के बाद रिहा हो गए। जिंदगी के 10 साल चले जाने के बाद क्या बचता है, ऐसे में मैं पागल नहीं जो भारत जाकर सारी उम्र खुद को बेकसूर बताते हुए जेल में बिता हूं।
जाकिर नाइक ने ये भी कहा कि एनआईए अगर चाहे तो उससे मलेशिया में आकर पूछताछ कर सकती है। जाकिर नाइक ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर कहा है कि मेरा एक ही बैंक अकाउंट है। मेरी कई कंपनियां हैं और मैं सिर्फ बिजनेस करता हूं। क्या भारत में कंपनी बनाने पर कोई रोक है। नाइक ने कहा कि मेरे खातों में बड़े लेनदेन होते हैं क्योंकि मैं रियल इस्टेट और कई बिजनेस से जुड़ा हूं।
बीते सात साल में मैंने अपने अकाउंट में 49 करोड़ रुपए भेजे हैं, ये कोई अपराध नहीं अगर पैसे का गलत इस्तेमाल हुआ है तो जरूर मुझपर कार्रवाई हो। युवाओं को अपनी तकरीरों से आतंक की तरफ धकेलने के आरोप पर नाइक ने कहा कि इसमें कोई दम नहीं है। अगर ऐसा होता तो अमेरिका में मुझे कई सालों तक ना सुना जाता और मेरे टीवी चैनल को परमिशन ना दी जाती।