नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने अपने संन्यास को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
युवराज सिंह का कहना है कि वह 2019 वर्ल्ड कप के बाद ही अपने संन्यास पर फैसला लेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम में सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज का कहना है कि इस बीच मुझे जितना भी क्रिकेट खेलने को मिलेगा वो अलग बात है, लेकिन मैं संन्यास पर फैसला 2019 वर्ल्ड कप के बाद ही लूंगा।
एक कार्यक्रम के दौरान युवराज सिंह ने कहा कि ‘यह साल बीत जाने के बाद वह अपने करियर को लेकर जरुर कोई फैसला करने वाले हैं। सभी खिलाड़ियों को एक समय के बाद फैसला लेना होता है। मैं साल 2000 से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं और इस बात को करीब 17-18 साल हो गए हैं। ऐसे में मैं 2019 के बाद जरुर कोई फैसला करुंगा।
गौरतलब है कि युवराज सिंह अभी आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेल रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं। पिछले काफी समय से युवराज भारतीय टीम से बाहर है और वापसी की कोशिशें कर रहे हैं। युवराज ने जून 2017 में आखिरी बार भारत के लिए वनडे मैच खेला था।
आईपीएल सीज़न 2018 के बारे में युवराज ने कहा कि अभी हमारी टीम की नज़र सेमीफाइनल में जगह बनाने की है. हमारी टीम अच्छा खेल रही है, बैटिंग, बॉलिंग सभी सही हो रहा है। युवराज ने शानदार खेल के लिए क्रिस गेल की भी जमकर तारीफ की। साल 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत को विश्व विजेता बनाने में युवराज सिंह का अहम रोल रहा। इस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
आपको बता दें कि युवराज सिंह ने भारत के लिए अभी तक 304 वनडे खेले हैं, जिनमें उन्होंने 8701 रन बनाए हैं। युवराज के नाम कुल 14 शतक और 52 अर्धशतक दर्ज हैं।