नई दिल्ली : सीएए के विरोध में जामिया विश्वविद्यालय के कैंपस में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों ने लाइब्रेरी में घुसकर छात्रों पर लाठियां बरसाईं थीं.
ये भी पढ़ें : Covid Update :देश में 24 घंटे में मिले 26382 नए मरीज, 387 लोगों की हुई मौत
घटना को एक साल हो गए हैं, सोशल मीडिया पर कुछ लोग उस घटना को याद कर रहे हैं, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी जामिया हिं’सा को याद किया है और एक ट्वीट किया है.
https://twitter.com/ReallySwara/status/1338811139791216641?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1338811139791216641%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Fentertainment%2Fone-year-of-jamia-violence-swara-bhaskar-pays-salute-to-the-students-of-jamia-said-police-brutality-on-peaceful-protest-all-will-be-remembered%2F1592210%2F
स्वरा भास्कर ने जामिया स्टूडेंट्स के साहस को सैल्यूट करते हुए लिखा, ‘अपने संविधानिक अधिकारों का प्रयोग करते हुए जामिया के छात्रों द्वारा सीएए, एनआरसी को लेकर प्रोटेस्ट करने पर दिल्ली पुलिस द्वारा उन पर क्रूर हमले को आज एक साल हो गए.
ये भी पढ़ें : क्या आप कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे? जानें सर्वे में लोगों ने क्या जवाब दिया
जामिया स्टूडेंट्स के साहस को मेरा सलाम!’ स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट के साथ सब याद रखा जाएगा का हैशटैग लगाया, उन्होंने लिखा, #jamiaattack #sabyaadrakhajaaega.
स्वरा भास्कर ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें जामिया हमले को डॉक्यूमेंट किया गया है, स्वरा भास्कर के इस ट्वीट पर यूजर्स भी अलग – अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.