इस साल कई राज्यों में चुनाव होने हैं, जिनमे से पूर्वोत्तर में मोदी और बीजेपी का जादू जमकर बोला। अब भाजपा का निशाना बड़े राज्यों पर है, और उसके लिए बीजेपी बूथ स्तर से लेकर रैलियों के माध्यम से जनता से सीधे संवाद स्थापित करने की कोशिश कर रही है।
आज कर्नाटक में केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने देवनहल्ली, बेंगलुरु ग्रामीण में ‘विजय संकल्प रथ यात्रा’ का शुभारंभ किया। इस रैली के माध्यम से अमित शाह ने कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने अपने विकास कार्यों को भी गिनाते हुए बीजेपी को वोट करने की अपील किया।
बेंगलुरु ग्रामीण में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने कर्नाटक में 2019 के बाद नौकरी देने की क्षमता में 250% की बढ़ोतरी की है। आपको तय करना है कि PFI को बैन करने वाली भाजपा को वोट देना है या आतंकवाद का साथ देने वाली कांग्रेस को वोट देना है।
आगे उन्होंने कहा कि आप जब जेडीएस को वोट देते हो तो वो 25-30 सीट लेकर कांग्रेस के पास चली जाती है और कर्नाटक फिर से भ्रष्टाचारियों के हाथ में हो जाता है। UPA सरकार में कांग्रेस ने कर्नाटक में जितना खर्चा किया था उससे 9 गुना ज्यादा हमारी सरकार ने 8 साल में किया है।
बता दें कि कर्नाटक राज्य में जहाँ सत्ता पक्ष पुनः इतिहास दोहराने के लिए पूरी कोशिश में लग गई है तो वहीं कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के अलावा प्रियंका गाँधी महिलाओं के साथ संवाद किया तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया प्रदेश सरकार की नाकामियों को जनता के बीच गिनाकर अपने पक्ष में वोट की अपील कर रहे हैं।