गोंडा। सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है, अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को चिलम पीने वाला बताया है, मीडिया की ओर से पूछे गए एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को चिलम पीना सीखा दिया है, इसी वजह से वो बहकी-बहकी बातें कर रहे हैं, जो लोग हमे टोटी-टोटी कह रहे हैं वहीं लोग चिलम वाले हैं, आपको बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी रैली में कहा था प्रदेश में कुछ लोग टोटी लेकर चले जाते हैं तो कुछ मूर्तियां बनवाते हैं।
आपको बता दें कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रतापगढ़ के जीआईसी ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अखिलेश और मायावती पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे, मजबूरी और महामिलावटी पंजा बहुत खतरनाक है। जो पार्टी पहले चरण के मतदान से पहले खुद को प्रधानमंत्री पद की दावेदार बता रही थी, वो अब ये मानने लगी है कि हम तो यूपी में सिर्फ वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, कांग्रेस का कितना पतन हो गया है, ये इसका प्रमाण है।
बसपा के राज में न एम्बुलेंस सुरक्षित है थी न ताजमहल, सपा वाले तो टोंटी भी खोल ले गए। बची कांग्रेस, तो उसके नेता खुशी-खुशी समाजवादी पार्टी की रैलियों में मंच साझा कर रहे हैं और दूसरी तरफ चिल्लाते हैं कि हम गठबंधन में शामिल नहीं हैं।
बहन जी को ऐसा धोखा इन लोगों ने दिया है कि उन्हें भी समझ नहीं आ रहा, मायावती खुलेआम कांग्रेस की आलोचना करती हैं, कांग्रेस को कोसती हैं। वहीं समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पर नरमी दिखाती है। सपा-बसपा के शासन में गुंडों को राज करने का मौका मिल गया था।
महमिलावटी लोग अपने स्वार्थ के लिए नौजवानों का भविष्य चौपट कर देंगे। हम वोट के लिए किसी आतंकी की जाति नहीं देखते। आज आतंकी हो या उनके आका मोदी को हटाने के लिए चाल चल रहे हैं लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो पाएंगे क्योंकि जनता सब जान चुकी है।