लखनऊ। सावन महीने में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तैयारियों में जुट गई है। 16 जुलाई से निकलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे और माइक पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा लेकिन फिल्मी गानों और अश्लील गानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा को लेकर प्रदेश के अधिकारियों के साथ लोकभवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजे और माइक पर कांवड़ यात्रियों को केवल भजन ही बजाने की अनुमति होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की लगातार साजिश रच रहे हैं, इनकी मंशा को कतई कामयाब नहीं होने देना है। उन्होंने कहा कि जो लोग अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करें। कार्रवाई का दायरा अराजकता फैलाने वालों तक नहीं, बल्कि उनको संरक्षण देने वालों तक होना चाहिए। जड़ तक पहुंचेगे तो समस्या का समाधान हो जाएगा।
डीजे को लेकर सीएम योगी ने स्थानीय अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे इस बात का ध्यान रखेंगे कि डीजे पर सिर्फ भजन ही बजे, फिल्मी और अश्लील गाने न बजने पाए। एक महीने तक चलने वाली ये कांवड़ यात्रा 17 जुलाई से शुरू होगी। सीएम योगी ने ये भी कहा कि माहौल बिगाड़ने की साजिश रचने वालों की मंशा को कतई कामयाब नहीं होने देना है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हर क्षेत्र, जिले और मंडलों में अंतर-विभागीय बैठकें करने और किसी भी असुविधा से बचने के लिए उनके साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश भी दिया। सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ की व्यवस्था के बारे में सभी अधिकारियों को कुंभ से सीख लेनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि जिलाधिकारी समय रहते शिवालयों की व्यवस्था दुरुस्त कराएं और हर शिवालय पर सुरक्षा के साथ जरूरी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराएं।