उत्तर प्रदेश में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए योगी सरकार ने अब सड़क पर बेसहारा घूमने वाले सांडों की नसबंदी अभियान चलाने की योजना तैयार की है । इस संबंध में बड़े स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी है। प्रदेश के सभी जिलों में सड़क पर घूमने वाले सांडों की गिनती की जिम्मेदारी प्रमुख सचिव, पशुपालन को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार, इसी क्रम में नगर निगम लखनऊ के कान्हा उपवन में पल रहे 1000 बछड़ों का बधियाकरण होगा। इसके बाद इनका उपयोग आगे चलकर उपवन की खेती में किया जाएगा। सरकार का मानना है कि गोवंश की संख्या पर नियंत्रण होने के साथ ही नस्ल में भी सुधार होगा।
अध्ययन से पता चला है कि सड़क पर घूम रहे सांड और गायों से जन्म लेने वाले बछड़े-बछियों की नस्ल में गिरावट आ रही है। गोवंश की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके कारण जनता और किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आवारा पशुओं के कारण सड़क पर एक्सीडेंट लगातार देखने को मिल रहा है।
सरकार के इस कदम पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज किया है। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा है, “प्रदेश की भाजपा सरकार जानवरों की समस्या से निपटने के साथ-साथ उन समस्याओं पर भी ध्यान दे जो लगातार घटती GDP, प्रदेश में निवेश की शून्यता और बेरोजगारी से त्रस्त इंसानों के लिए मुंह खोले खड़ी है।” उन्होंने आगे लिखा है कि, “न जाने सत्ता के मद में चूर भाजपा को कब होश आयेगा।”