उत्तर प्रदेश में 2017 से BJP सत्ता पर काबिज़ है। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से सरकार के पक्ष से ये दावा किया जाता है कि UP में कानून व्यवस्था की सरकार है। पिछली सरकारों में अपराधी चरम पर थे लेकिन योगी सरकार में सभी ने सरेंडर कर रखा है।
UP में योगी आदित्यनाथ के CM बनने के बाद प्रदेश में एनकाउंटर का दौर शुरू हो गया। इसी की उपलब्धी बताते हुए UP सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि पुलिस की कार्यवाही में पिछले 5 वर्षों में 166 अपराधी मारे गए हैं, जबकि 4453 से अधिक अपराधी घायल हुए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार अपराधियों और अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन कर रही है।
BJP की तरफ से दावा है कि अब तक अपराधियों की 44 अरब 59 करोड़ की संपत्ति जब्त और ध्वस्त की गई है। इसमें 50 कुख्यात माफियाओं और उनके सदस्यों की लगभग 2,268 करोड़ की संपत्ति भी शामिल है। वहीं 58,648 पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई और 807 पर एनएसए के तहत कार्रवाई की गई है। सीएम योगी ने इन आंकड़ों का जिक्र करते हुए साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों की जगह नहीं है। अपराधी या तो मारे गए या जेल में हैं।
पुलिस स्मृति दिवस के खास मौके पर पुलिस के वीर जवानों के साहस, शौर्य और बलिदान को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों को अब तक मिल रहे 200 रुपये साइकल भत्ते को बढाकर 500 रुपये मोटरसाइकल भत्ता देने की घोषणा की, साथ ही, पुलिस विभाग को भी ई-पेंशन पोर्टल की सेवाओं का उपहार दिया।