नई दिल्ली: यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुगलों और अंग्रेजों को शासन के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था को लगातार कमजोर किया गया। मुगल और ब्रिटिश शासन भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए जिम्मेदार है। मुगलों के शासन के पहले भारतीय अर्थव्यवस्था काफी बेहतर थी। जो मुगलों और अंग्रेजों के शासन के दौरान काफी कमजोर हो गई। आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुंबई में वर्ल्ड हिंदू इकॉनमिक फोरम-2019 के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए ये बातें कहीं। हैदराबाद सांसद असदुदीन औवेसी ने इस पर कहा है कि आदित्यनाथ ने ये साबित कर दिया कि उनको कुछ नहीं पता है।
गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में वर्ल्ड हिंदू इकनॉमिक फोरम-2019 के उद्घाटन सत्र के दौरान कहा था कि मुगलकाल शुरू होने से पहले विश्व व्यापार में भारत की भागीदारी एक तिहाई से ज्यादा यानी 36 फीसदी के करीब थी और भारत में अंग्रेजों के आगमन तक यह घटकर 20 फीसदी रह गई। योगी के बयान पर जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्होंने यह साबित कर दिया वे कुछ नहीं जानते।
ओवैसी ने कहा कि योगी को किसी एक्सपर्ट से इस बारे में पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा एक ही सवाल है कि बीजेपी ने पिछले 6 सालों में क्या किया? बेरोजगारी और जीडीपी में 5 फीसदी की गिरावट के बारे में उनका क्या कहना है?