लखनऊ: हिंदू महासभा के पूर्व नेता कमलेश तिवारी की सनसनीखेज हत्या के बाद आज उनका परिवार इंसाफ की गुहार लेकर मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जा रहा है। परिवार मुख्यमंत्री से उनके आवास पर उनसे मुलाकात करेगा। खुद मुख्यमंत्री ने कहा था कि कहा कि कमलेश तिवारी हत्याकांड के आरोपियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस केस के बारे में खुद जानकारी ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कमलेश तिवारी का परिवार उनसे मिलने आता है तो वे जरूर मुलाकात करेंगे।
शुक्रवार देर रात कमलेश का शव महमूदाबाद आने के बाद से ही जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारी परिवारवालों से शव के अंतिम संस्कार के लिए मानमनौवल करते रहे। परिवार मुख्यमंत्री को बुलाने की मांग पर अड़ा रहा। कमिश्नर लखनऊ मुकेश कुमार मेश्राम और आइजी जोन एसके भगत महमूदाबाद पहुंचे और परिवार की शर्तों को स्वीकार कर लिया।
दोनों अधिकारियों ने रविवार को परिवार की मुलाकात योगी आदित्यनाथ से कराने समेत नौ मांगों के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसके बाद परिवार अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुआ। दोपहर बाद ज्येष्ठ पुत्र सत्यम तिवारी ने मुखाग्नि दी।
गौरतलब है कि कमलेश तिवारी की शुक्रवार को लखनऊ के नाका हिंडोला क्षेत्र में उनके कार्यालय में घुसकर दो लोगों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही उनके हत्यारों की तलाश जारी है। इस मामले में यूपी पुलिस और गुजरात एटीएस की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही यूपी के बिजनौर में भी यूपी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि अभी तक हत्यारों को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हुई है और उनकी तलाश की जा रही है।