बेंगलुरु। कर्नाटक में मंत्रियों और विधायकों के इस्तीफों की सियासी नौटंकी जारी है। इसी बीच कांग्रेस के एक और विधायक ने इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेसी एमएलए रोशन बेग ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उधर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल, दिनेश गुंडू राव, सिद्धारमैया, जी परमेश्वरा, एमबी पाटिल और एश्वारा कांदरे ने अज्ञात स्थान पर बैठक कर इस्तीफा देने वाले विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के विकल्पों पर बात की।
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए विधायक रोशन बेग ने कहा कि, जिस तरह से कांग्रेस ने मेरे साथ बर्ताव किया और मुझे सस्पेंड किया, उससे मैं आहत हूं क्योंकि मैंने कड़वा सच बोला। राज्य का नेतृत्व विफल रहा है, कोई जवाबदेही नहीं है। मैं ना तो मुंबई और ना ही गोवा जा रहा हूं, मैं बेंगलुरु में हूं। मैं एमएलए पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। वे मेरे संपर्क में हैं। बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर रोशन बेग ने कहा कि, क्यों नहीं, मैं ईमान नहीं बदल रहा। बीजेपी भी एक राजनीतिक दल है, उस में क्या बुराई है?
वहीं दूसरी ओर
येदुरप्पा ने कहा है कि आज शाम भाजपा विधायक दल की बैठकहो रही है। बैठक में हम मामले पर आखिरी फैसला लेंगे। उन्होंने कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग करते हुए कल प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। भाजपा कल कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन करेगी।
इससे पहले सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि प्रदेश में सरकार को कोई खतरा नहीं है। जो विधायक खफा हैं, उनसे बात की जाएगी और जल्दी ही सारा मामला निपटा लिया जाएगा। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस सरकार के 13 विधायक अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंप चुके हैं। मंगलवार को स्पीकर इस पर फैसला करेंगे। वहीं कांग्रेस और जेडीएस के सभी मंत्रियों ने भी सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। कुमारस्वामी ने कहा है कि नए सिरे से वो राज्य में मंत्रिमंडल का गठन करेंगे।