समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को दोबारा वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है। रामपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई।
ABP न्यूज़ के मुताबिक रामपुर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर समाजवादी नेता आज़म खान को पुनः वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनावों को मद्देनज़र रखते पुनः सुरक्षा लौटाई गई।
कल पुलिस प्रशासन की तरफ से एक पत्र राज्य सरकार को लिखा गया था, पत्र के मुताबिक आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा बनाए रखने का औचित्य नजर नहीं आता है। वीवीआईपी को सुरक्षा दिए जाने के संबंध में बैठक 8 नवंबर 2022 को हुई थी। बैठक में आजम खान की सुरक्षा पर फैसला लिया गया। वाई सुरक्षा कवच के तहत वीवीआईपी को कुल 11 जवान मिलते हैं हैं। सुरक्षा घेरे में दो कमांडो और दो पीएसओ भी होते हैं।
इससे पहले आज़म खान सुरक्षा खुद हटवा चुके हैं
बात पिछले साल के सितंबर की है। यूपी सरकार की ओर से लगातार की जा रही कार्रवाईयों से आजम खान त्रस्त हो गए थे। दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में वह अपना इलाज कराने के लिए गए थे। वहां उन्होंने अपने तीन गनर्स को यह कहकर वापस कर दिया कि हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है। तुम वापस जाओ। इसके अलावा सुरक्षाकर्मियों को वापस भेजने का आजम खान ने कोई कारण नहीं बताया। इसके बाद उनकी सुरक्षा में लगे तीनों गनर्स वापस आ गए।
बता दें कि 25 मई को हेट स्पीच केस में आजम खान को बड़ी राहत मिली है। बुधवार को रामपुर की स्पेशल MP/MLA कोर्ट ने आजम को बरी कर दिया। आजम को इसी केस में MP/MLA कोर्ट की निचली अदालत से 3 साल की सजा हुई थी। सजा के बाद उनकी विधायकी चली गई थी। इसके बाद इस सीट पर उप चुनाव हुआ, जिसमें आजम पर केस करने वाले भाजपा नेता विधायक चुने गए।