न्यूयॉर्क में एक हमले में घायल होने के बाद मशहूर लेखक सलमान रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई है और उनके एक हाथ ने भी काम करना बंद कर दिया है। इसकी जानकारी उनके एजेंट ने दी है। हमले में घायल होने के बाद सलमान रुश्दी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज हुआ।
सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वाइली ने एल पैस न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में कहा कि उनके घाव गहरे थे। उन्होंने अपनी एक आंख की रोशना गंवा दी है। गले में तीन गंभीर घाव थे। एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया क्योंकि उनकी हाथ की नसें काट दी गई हैं। उनकी छाती और धड़ में 15 घाव थे।
गौरतलब है कि रुश्दी (75) के उपन्यास ‘द सैटेनिक वर्सेज’ के प्रकाशन के बाद ईरान के अयातुल्ला खामनेई ने 1989 में उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था। इस वजह से रुश्दी ने कई सालों तक छिपकर गुजारे थे। हालांकि पिछले दो दशकों में, उन्होंने स्वतंत्र रूप से यात्राएं कर रहे थे। रुश्दी के नोवल ’द सैटेनिक वर्सेज’ के प्रकाशन के बाद पूरी दुनिया के मुसलमान नाराज हो गए थे। रुश्दी को दुनिया भर के कई प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरुस्कार मिल चुके हैं।
न्यूयॉर्क में उन पर हमला करने वाले शख्स की पहचान चौबीस वर्षीय हादी मटर के रूप में की गई। हालांकि, ईरान ने हमलावर के साथ किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया।