नई दिल्ली : राहुल गांधी की बैकबेंचर वाली टिप्पणी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, सिंधिया ने कहा कि राहुल गांधी अपनी चिंता करें, मेरी चिंता छोड़ दें, कल राहुल गांधी ने कहा था कि सिंधिया बीजेपी में रहकर कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, उन्हें कांग्रेस में लौटना होगा.
सिंधिया ने कहा मैं राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी करना उचित नहीं समझता, जीवन में हर चीज़ का एक स्तर होता है, पिछले एक साल में मैं ऊपर उठ चुका हूं, उन्होंने कहा राहुल गांधी जितनी चिंता मेरी अब कर रहे हैं, उन्हें इतनी चिंता तब की होती जब मैं कांग्रेस में था.
राहुल गांधी ने कहा मैंने सिंधिया से कहा था कि आप मेहनत करिए, एक दिन मुख्यमंत्री जरूर बनेंगे.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सिंधिया बीजेपी में ‘बैकबेंचर’ हैं, सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा आप लोग लिखकर ले लीजिए, वह बीजेपी में कभी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, उन्हें यहां वापस आना होगा.
राहुल गांधी से पार्टी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी एक बार फिर संभालने का आग्रह किया, सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राहुल गांधी ने इस संगठन के कार्यों की सराहना की और युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों से पार्टी की विचारधारा को बढ़ाने के लिए काम करने और आरएसएस के सामने नहीं झुकने का आह्वान भी किया.
ये भी पढ़ें : लेख : मिथुन कोबरा हैं, किसान आतंक’वादी हैं, दीदी की स्कूटी गिर जाएगी : रवीश कुमार
गौरतलब है कि राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह से टकराव के बीच सिंधिया पिछले साल मार्च में बीजेपी में शामिल हो गए थे, सिंधिया खेमे के 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था, जिसके बाद कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी.