नई दिल्ली: रूस में जारी विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत की जमुना बोरो ने दमदार प्रदर्शन करते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उनके साथ लवलिना बोरगोहेन ने भी क्वार्टरफाइनल में भारत की ओर से जगह बना ली है। जहां जमुना ने 54 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है वहीं लवलिना ने 69 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। जमुना ने दूसरे दौर के मैच में पांचवीं सीड अल्जीरिया की ओयूदाद साफोउ को 5-0 से मात दी। पांचों रैफरियों ने जमुना के पक्ष में अंक दिए। जमुना को पांच रैफिरयों ने 28-29, 27-30, 27-30, 27-30, 27-30 अंक दिए।
पहले दौर में जमुना आक्रामक होकर खेल रही थीं, लेकिन जल्दबाजी में वह गलतियां भी कर रही थीं। वह हालांकि अपने बाएं जैब के जरिए ओयूदाद को चकमा दे दाएं जैब से अंक लेने में सफल रहीं। जमुना, ओयूदाद के बेहद करीब जाकर खेल रही थीं।
बोरो ने पांचवीं वरीयता प्राप्त अल्जीरिया की यूदाद फाउ को हराया जबकि तीसरी वरीयता प्राप्त बोरगोहेन ने मोरक्को की यूमाया बेल अहबिब को 5-0 से मात दी । बोरो का सामना अब बेलारूस की यूलिया अपानासोविच से होगा। चौथी वरीयता प्राप्त यूरोपीय चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता यूलिया ने जर्मनी की उर्सुला गोटलोब को शिकस्त दी ।