कर्नाटक की कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत पर रिहा होने के बाद शनिवार को दिल्ली से बेंगलुरू पहुंचे। उनके पहुंचने की खुशी में एयरपोर्ट पर हजारों समर्थकों का जमावड़ा लग गया था। इस दौरान फूल-मालाओं से उन्हें लादने के बाद खुशी में उत्साहित कार्यकर्ताओं ने 250 किलो सेब की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वजन से काफी भारी इस माला को दो क्रेनों के मदद से उठाकर डीके शिवकुमार को पहनाया गया।
कर्नाटक के प्रभावशाली नेता शिवकुमार के स्वागत में जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी वहां पहुंचे और उनके साथ मौजूद रहे। इस दौरान हवाई अड्डे के बाहर जुटे हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर पटाखे भी फोड़े। इस दौरान डीके शिवकुमार ने एक बार फिर दोहराया कि वह झुकने वाले नहीं हैं, बल्कि इंसाफ के लिए लड़ते रहेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि उनके साथ जो कुछ भी हुआ उसने उन्हें कमजोर नहीं किया बल्कि और अधिक ताकत दिया है, जिससे वह और मजबूती के साथ लड़ाई जारी रखेंगे। गौरतलब है कि कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 3 सितंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद थे। निचली अदालत से जमानत नहीं मिलने को उन्होंने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जहां से बुधवार को 25 लाख रुपए के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी गई।