नई दिल्ली: महिला टी20 क्रिकेट के 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सेदारी को लेकर क्रिकेट जगत में उत्साह का मौहाल है। बता दें कि महिला टी20 क्रिकेट बर्मिंघम 2022 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा होगा। आईसीसी और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की पुष्टि की है।
आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस के हवाले से बताया- यह शानदार खबर है कि क्रिकेट की कॉमनवेल्थ खेलों में वापसी हुई है। इंग्लैंड की क्रिकेट खिलाड़ी नताली स्कीवर ने भी फैसले पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि इस सुबह शानदार खबर सुनी।
न्यूजीलैंड की क्रिकेट खिलाड़ी सूजी बेट्स ने भी इस मौके पर उन सबका धन्यवाद अदा किया जिन्होंने महिला टी20 क्रिकेट को पहली दफा कॉमनवेल्थ गेम्स में पहुंचाने के लिए अपना सपोर्ट किया।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा होगा। इससे पहले 1998 के कॉमनवेल्थ खेलों में दक्षिण अफ्रीका 50 ओवर के फार्मेट का विजेता बनकर उभरा था।
इस बार कुछ 8 मैच खेले जाएंगे जो एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर होंगे। ये वही मैदान है जहां पर गत विश्व कप में कुछ शानदार मैच हुए थे। इनमें से इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर सेमीफाइनल जीत भी एक है। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 27 जुलाई से 7 अगस्त तक खेले जाएंगे और इस दौरान 18 स्पोर्ट्स से कुल 4,500 एथलीट्स् एक दूसरे से प्रतियोगिता करते हुए दिखाए देंगे।
आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव मनु साहनी के अनुसार, महिला क्रिकेट और विश्व क्रिकेट समुदाय के लिए यह ऐतिहासिक लम्हा है जो इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए एकजुट होकर आगे बढ़े। महिला क्रिकेट को ये सम्मान मिलने से हम बेहद खुश और सम्मानित महसूस कर रहे हैं. हम कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन के भी आभारी हैं, जिसने महिला टी-20 क्रिकेट को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल करने के लिए वोट दिया।