नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन 91 लोकसभा सीटों में उत्तर प्रदेश की 8 सीटें भी हैं। पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। मुजफ्फरनगर भी पहले चरण की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है। इस सीट पर संजीव बालियान और अजीत सिंह के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। वहीं, मुजफ्फरनगर में भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान ने सुजदो गांव में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया।
संजीव बालियान ने कहा कि अगर कोई महिला बुर्के में आ रही है तो वो तो कई बार वोट देकर जा सकती है, बुर्के में उनके चेहरे को देखा नहीं जा रहा है। उन्होंने कहा कि वोटर की जांच की जानी चाहिए क्योंकि उनको शक है कि कुछ फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। संजीव बालियान ने कहा कि निर्वाचन अधिकारी अगर इसपर ध्यान नहीं देते हैं तो वो दोबारा मतदान की मांग करेंगे। 2014 में संजीव बालियान ने कादिर राणा को हराकर जीत हासिल की थी।
साल 2019 के इस लोकसभा चुनाव में जाटलैंड यानी मुजफ्फरनगर सीट पर दो दिग्गजों के बीच मुकाबला है। इस बार संजीव बालियान के सामने अजीत सिंह खड़े हैं। रालोद का इस चुनाव में सपा और बसपा के साथ गठबंधन है जबकि कांंग्रेस ने यहां पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। ऐसे में मुकाबला अजीत सिंंह और संजीव बालियान के बीच है जिसपर सभी की नजरें टिकी हैं।
पश्चिमी यूपी की जिन 8 सीटों पर मतदान हो रहा है, कई पोलिंग बूथ पर ईवीएम में खराबी की शिकायत आई है। इस दौरान वोटरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। मेरठ में भी EVM में खराबी की खबर आई है इसको लेकर कुछ इलाकों में ग्रामीण-अफसरों में झड़प भी हुई है।