उत्तर प्रदेश: बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर लगे रेप को आरोपों का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और बीजेपी विधायक आरोपों में घिरते नज़र आ रहे हैं। हमीरपुर सदर सीट के विधायक अशोक चंदेल पर ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करने का आरोप है। इन आरोपों का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक महिला विधायक की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंच गई।
सीएम योगी उरई में एक कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी महिला ने दोनों हाथ उठाकर चिल्लाते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया और चीख-चीख कर विधायक चंदेल पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाने लगी।
महिला की आवाज़ मुख्यमंत्री तक पहुंचती, उससे पहले पुलिसकर्मियों ने उसे घेर लिया। पुलिसकर्मी महिला को ख़ीचते हुए घटनास्थल से अलग ले गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि महिला किस तरह से रोते हुए सीएम से मिलने की गुहार लगा रही है, लेकिन पुलिसकर्मियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वह उसे पकड़कर ले गए।
पुलिस के मुताबिक हमीरपुर जिले के गांव जखेता की रहने वाली रामन देवी उर्फ प्रेमलता का आरोप है कि विधायक अशोक चंदेल ने उनके पिता की 50 बीघा ज़मीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। कई महीनों से वह अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, पर हर किसी ने अनसुनी कर दी। महिला ने बताया कि अशोक चंदेल बाहुबली हैं, जिससे उसे न्याय नहीं मिल रहा।
उसे सीएम से मिलकर न्याय की उम्मीद थी लेकिन उसे मिलने नहीं दिया गया। हैरानी की बात यह है कि जनता का दर्द सुनने के लिए जनता दरबार लगाने वाले सीएम योगी को अपने ही कार्यक्रम के दौरान एक महिला की गुहार सुनाई नहीं दी।
ADVERTISEMENT