नई दिल्ली,30 नवंबर | भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं गोवा राज्य के प्रभारी श्री सैयद यासिर जिलानी दो दिवसीय संगठन प्रवास पर गोवा गये।जहाँ उन्होंने आगामी गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री डाॅ प्रमोद सावंत एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सदानंद तानावडे के साथ अहम बैठक की।उन्होंने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को बूथ स्तर पर मज़बूत करने की रणनीति तैयार की।
श्री यासिर जिलानी ने भाजपा गोवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सदानंद तानावडे के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस की जिसमें उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष श्री सदानंद तानावडे के कुशल नेतृत्व में संगठन को बूथ स्थर पर मज़बूती मिल रही है।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए हमारा लक्ष्य अल्पसंख्यक मोर्चा को बूथ स्तर पर मज़बूत करना है।
ये भी देखें:जनता का मुद्दा उठाने पर माफी मांगने का सवाल ही नहीं: राहुल गाँधी
हमने सभी ज़िला अध्यक्षों को यह दिशा-निर्देश दिए हैं कि वह शीघ्र ही प्रत्येक बूथों की अल्पसंख्यक मोर्चा की टीमों का गठन कर लें।उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रत्येक बूथों पर लगभग 500 अल्पसंख्यक समाज के वोट साधने का होगा और हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री सदानंद तानावडे के मज़बूत नेतृत्व में पुनः भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
श्री यासिर जिलानी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री डाॅ प्रमोद सावंत ने समावेशी सोच के साथ गोवा का सर्वांगीण विकास किया है।उन्होंने भाजपा के संकल्प ‘सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास’ को वास्तविकता में बदलने का कार्य किया है।कोविड टीकाकरण के मामले में गोवा देश का पहला राज्य हैं जहाँ की लगभग 100% जनता का वैक्सीनेशन हो चुका है।यह केवल और केवल एक मज़बूत मुखिया के नेतृत्व के कारण संभव हो सका है।गोवा के मुख्यमंत्री डाॅ प्रमोद सावंत जनता के प्रति इतने संवेदनशील हैं कि उन्होंने प्रत्येक गाँव में एक अधिकारी इसलिए नियुक्त किया है कि वहां कोई भी परिवार सरकार की योजनाओं का लाभ लेने से वंचित न रह गया हो।
ये भी देखें:जरूरतमंदों की मदद करना हमारी मुख्य जिम्मेदारी : राम दास अठावले
जिसका परिणाम है कि गोवा की 100% जनता तक मुफ्त राशन मुहैया कराया गया।गोवा में डाॅ प्रमोद सावंत के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने ईमानदारी के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का ऐतिहासिक कार्य किया है जिसके कारण डाॅ प्रमोद सावंत को गोवा की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और आगामी विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को पुनः प्रचंड जीत दिलाएगी।