नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) और नागरिकता संशोधन विधेयक को राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने सोमवार को कहा, नागरिकता संशोधन विधेयक और एनआरसी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। जब तक टीएमसी पश्चिम बंगाल में सत्ता में है, इन्हें लागू नहीं होने दिया जाएगा।
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सत्ता में रहते बंगाल में कभी एनआरसी और कैब की इजाजत नहीं दिए जाने का आश्वासन देते हुए बनर्जी ने इन्हें एक ही सिक्के के दो पहलू बताया।
खड़गपुर सदर विधानसभा उपचुनाव में मिली शानदार जीत से उत्साहित टीएमसी सुप्रीमो व राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी नौ दिसंबर को शहर आ कर मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने की घोषणा खुद विधानसभा भवन के समक्ष की थी। इसके बाद ही राजनैतिक व प्रशासनिक स्तर पर सभा की व्यापक तैयारियां शुरू हो गई।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल कम भ्रष्ट राज्यों में से एक के रूप में उभरा है। अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के अवसर पर बनर्जी ने ‘भारत भ्रष्टाचार सर्वेक्षण 2019’ का हवाला दिया। यह सर्वेक्षण ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया एंड लॉकल सर्कल की ओर से किया गया है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “आज अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस है। आप यह जानकर खुश होंगे कि ‘भारत भ्रष्टाचार सर्वेक्षण 2019’ के मुताबिक बंगाल भारत के सबसे कम भ्रष्ट राज्यों में से एक के रूप में उभरा है। मेरी शुभकामनाएं। यह सर्वेक्षण ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया एंड लोकल सर्कल्स ने किया है।”