राजनितिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में गांव गांव यात्रा कर जन सुराज पदयात्रा पर निकले हुए हैं। बिहार के हर एक जिले में जाकर वो लोगों को उनके हक के लिए अवगत करा रहे हैं साथ ही सरकार के नाकामियों को सबके सामने ला रहें हैं। समय समय पर सीएम नीतीश कुमार को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।
किशोर ने दावा किया है कि नीतीश कुमार ने बीजेपी से बातचीत का दरवाजा खुला रखा है, और वो दरवाजा हैं- राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश। किशोर ने दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग हुई तो वह फिर से उस पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं।
PK ने वो कड़ी भी बताई जिसके जरिए नीतीश भाजपा के साथ जा सकते है। प्रशांत किशोर ने कहा कि 2015 में आपने वोट दिया। ये आदमी 2017 में आपको ठग कर भाग गया। आप नीतीश को मुझसे ज्यादा नहीं जानते होंगे। ये फिर आपको ठग कर निकल जाएगा। प्रशांत ने ये भी कहा कि मुझे कुछ आए चाहे ना आए चुनाव लड़ाना तो अच्छे से आता है।
जेडीयू प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वह अपने जीवन में फिर कभी बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएंगे। उन्होंने कहा कि हम प्रशांत किशोर के दावे का खंडन करते हैं। नीतीश कुमार 50 साल से अधिक समय से सक्रिय राजनीति में हैं जबकि प्रशांत किशोर 6 महीने से हैं। किशोर ने भ्रम फैलाने के लिए इस प्रकार की भ्रामक टिप्पणी की है।