नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल से बातचीत कर कोविड 19 के लिए दिल्ली के प्रयासों को बताया। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन कोविड 19 का इलाज नहीं है बस ये इसको फैलने से रोकता है। उन्होंने कहा कि हम केंद्र सरकार और पीएम मोदी को बधाई देते हैं जिन्होंने समय रहते लॉकडाउन की घोषणा किया।
इस लॉकडाउन में हमने कोविड हेल्थ सेंटर बना लिये, हमने पीपीई किट जमा कर लिए, हमने टेस्ट किट भी इकट्ठा कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को अब कोविड 19 के साथ जीने की आदत डालनी होगी। हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: बढ़ेगा आत्मविश्वास: सेना के कोरोना वारियर्स के सम्मान में बोले अमित शाह
सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी सरकार का एक्शन प्लान बताया। साथ ही सीएम केजरीवाल ने एक महत्वपूर्ण बात कही। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन करने से देश से कोविड 19 खत्म नहीं होना वाला है। उन्होंने कहा कि अगर हम सोचे कि किसी एरिया में लॉकडाउन कर दिया और वहां केस जीरो हो जाएंगे, ऐसा पूरी दुनिया में नहीं हो रहा है।
अगर हम पूरी दिल्ली को लॉकडाउन करके छोड़ दें तो केस खत्म नहीं होने वाले। लॉकडाउन कोरोना को कम करता है। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने समय रहते 24 मार्च को लॉकडाउन लागू कर दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि अब वक्त आ गया है अर्थव्यवस्था को खोलने का। अब दिल्ली पूरी तरह तैयार है। लॉकडाउन के बाद अगर पॉजिटिव केस बढ़ते भी हैं तो हम लोगों को तैयार रहना है।
ये भी पढ़ें: आरोग्य सेतु ऐप पर बढ़ी राजनीति, ओवैसी के बाद अब राहुल गांधी ने उठाए प्राइवेसी से जुड़े सवाल
केंद्र सरकार को चाहिए कि हर राज्य को अपनी तैयारी करनी चाहिए और केंद्र सरकार को चाहिए कि धीमे-धीमे राज्यों से लॉकडाउन खोला जाए। उन्होंने कहा कि जो रेड जोन है केवल उन इलाकों को बंद रखना चाहिए बाकी इलाकों को खोलना चाहिए। ऐसे में और लोगों को परेशानी उठाती पड़ रही है।