नई दिल्ली : यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी से तीन दिन पहले मथुरा में जिस बलात्कार पीड़िता ने मुलाकात की थी और मदद की गुहार लगाई थी उसे गहलोत सरकार ने तत्काल राहत दी है.
पीड़िता को गहलोत सरकार ने मुआवजा देते हुए रे’प के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है, प्रियंका गांधी ने सीएम गहलोत से इस बारे में बात की थी.
ये भी पढ़ें : टूलकिट मामला : पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को मिली ज़मानत
प्रियंका गांधी ने पीड़िता को फौरन मदद मिलने पर सीएम गहलोत को धन्यवाद दिया है, उन्होंने ट्वीट किया है, कोई भी राजनीतिक व्यवस्था महिलाओं के प्रति संवेदनशील हुए बिना प्रगति नहीं कर सकती भरतपुर मामले में संज्ञान लेकर शीघ्रता से न्यायोचित कार्रवाई करने के लिए @ashokgehlot51 जी का बहुत धन्यवाद.
बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां इलाके में पी’ड़ित युवती के साथ पिछले साल 26 अप्रैल को सामू’हिक दुष्क’र्म हुआ था.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
उसने मथुरा में प्रियंका गांधी से रो-रोकर इंसाफ नहीं मिलने की व्यथा सुनाई थी, इसके बाद प्रियंका गांधी ने वहीं से अशोक गहलोत को फोन कर पीड़िता को मदद के लिए बात की थी.