नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद यूरोपीय संघ (EU) के 27 सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस समेत देश के अन्य दलों ने विरोध व्यक्त किया है। प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर दौरे की आलोचना पर विपक्ष पर जवाबी हमला बोलते हुए भाजपा ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं को किसी ने भी कश्मीर घाटी जाने से नहीं रोका है क्योंकि वहां स्थिति ‘सामान्य हो गई है।
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा, कश्मीर जाना है तो कांग्रेस वाले सुबह की फ्लाइट पकड़कर चले जाएं। गुलमर्ग जाएं, अनंतनाग जाएं, सैर करें, घूमें-टहलें। किसने उन्हें रोका है? अब तो आम पर्यटकों के लिए भी कश्मीर को खोल दिया गया है। शाहनवाज ने कहा कि जब कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटा था, तब शांति-व्यवस्था के लिए ऐहतियातन कुछ कदम जरूर उठाए गए थे, मगर हालात सामान्य होते ही सब रोक हटा ली गई।
आपको बता दें कि कांग्रेस और बीएसपी समेत सांसदों के कश्मीर दौरे पर सवाल उठाया है। ले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने EU सांसदों को जम्मू-कश्मीर जाने देने और भारतीय सांसदों पर ‘बैन’ को लेकर सवाल उठाए थे। राहुल ने ट्वीट किया, ‘यूरोप के सांसदों का जम्मू-कश्मीर दौरे के लिए स्वागत है लेकिन भारतीय सांसदों पर प्रतिबंध है और एंट्री नहीं है। इसमें कहीं कुछ गड़बड़ है।