कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी की भारत जोडो यात्रा केरल में चल रही है, पूरे दिन यात्रा के बाद शाम को राहुल गाँधी एक जनसभा में BJP व केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि भाजपा पूरे देश पर एक भाषा और एक संस्कृति थोपना चाहती है। हम एकता चाहते हैं लेकिन विविधता का सम्मान करते हैं। हम एकरूपता नहीं चाहते हैं। इस खूबसूरत देश में हर राज्य, हर संस्कृति और हर भाषा का एक स्थान है और उस जगह का सम्मान किया जाना चाहिए।
आगे राहुल गाँधी महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर केंद्र को घेरते हुए कहा कि देश में भाजपा द्वारा फैलाई गई नफरत और गुस्से का नतीजा क्या है? – बेरोजगारी का उच्चतम स्तर और भारत ने अब तक की सबसे ऊंची कीमतें, किसानों, मजदूरों, छोटे और मध्यम व्यवसायों के लिए भारी पीड़ा है।
राहुल गाँधी RSS पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्यपालों को विपक्ष शासित राज्यों में हस्तक्षेप करने का अधिकार क्यों होना चाहिए? क्या वे राज्य के लोगों द्वारा चुने जाते हैं? भाजपा और आरएसएस को भारत के लोगों द्वारा चुनी गई सरकारों को गिराने का क्या अधिकार है?
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने पार्टी के समर्थकों व कार्यकर्ताओं के साथ केरल में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के अंतिम चरण की गुरूवार सुबह शुरुआत की। पदयात्रा यहां चुंगथारा के मार्थोमा कॉलेज जंक्शन से फिर से शुरू हुई जो लगभग 8.6 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वाझिकदावु में सीकेएचएस मणिमूली पहुंचेगी।