नई दिल्ली : बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने बीते दो दिनों तक लगातार रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ की थी, अपने ऊपर हो रही कार्रवाई से नाराज रॉबर्ट वाड्र ने कहा कि सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा जब भी एजेंसियों ने मुझे बुलाया है मैंने हमेशा सहयोग किया है, मुझे लगता है सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा प्रियंका किसानों के बारे में बात करती हैं, जब भी सरकार घिरती नजर आती है, तो मुझे निशाना बनाया जाता है.
ये भी पढ़ें : सौरव गांगुली की हालत स्थिर, कल मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि 2300 डॉक्यूमेंट अब तक मैंने विभिन्न एजेंसियों को सौंपे हैं, 13 बार ED के दिल्ली दफ्तर गया, एक ही सवाल बार-बार किये जाते हैं, सभी जवाब रिकॉर्ड हुए हैं.
कांग्रेस में काफी समय से शीर्ष नेतृत्व को लेकर बहस जारी है, पार्टी के कई बड़े नेताओं ने लीडरशिप पर सवाल उठाए हैं, हाल ही में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस संबंध में मीटिंग भी की थी.
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘राहुल गांधी में क्षमता है, देश को आगे ले जा सकते हैं, मैं चाहता हूं कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनें, मैं उन्हें बधाई देता हूं.
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : चर्चा करने का नाटक कर रही मोदी सरकार : शिवसेना
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा जब भी इस तरह की घटना सामने आती है, मुझे दुःख होता है, यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो गयी है, आरोपियों को हमेशा लगता है कि वो बच जाएंगे.
रॉबर्ट वाड्रा से राजस्थान के बीकानेर में एक कंपनी के जमीन खरीदी मामले में पूछताछ हुई है, यह खरीदी एक कंपनी ने की है, जिसका संबंध वाड्रा से है, गौरतलब है कि ईडी ने 2015 में मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पहले ही केस दर्ज कर रखा है.