नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी ने वर्चुअली चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं, सीएम योगी आगरा से, दिनेश शर्मा लखनऊ से जबकि केशव प्रसाद मैनपुरी से वर्चुअल रैली में जुड़ें हैं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पांच साल पहले व्यापारी लूटता था, बेटी घर से निकलने में कतराती थी, अपराधी सरेआम घूमते थे, तब सपा सरकार उत्सव मनाती थी, पांच साल में योगी सरकार ने यूपी को इन हालातों से बाहर निकाल दिया।
आज यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी की ये पहली वर्चुअल रैली है, इतने कम समय में तकनीक के माध्यम से इतने सारे लोगों को जोड़ना, ये बीजेपी कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत का परिणाम है, एक जीवंत संगठन का ये सबूत है।
कोई भूल नहीं सकता कि 5 साल पहले यूपी को लेकर क्या चर्चा होती थी? 5 साल पहले- दबंग और दंगाई ही कानून थे, उन्हीं का कहा ही शासन का आदेश था, 5 साल पहले- व्यापारी लुटता था, बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया, सरकारी संरक्षण में खुलेआम घूमते थे।