नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच राज्यसभा में पीएम मोदी ने संबोधन किया, इस बीच, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग की.
अधीर रंजन चौधरी ने कहा जब लाखों किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हैं तो हम चुप नहीं रह सकते, 200 से ज्यादा किसानों ने अपनी जान गंवाई है.
उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सड़कों पर कीलें ठोकी गईं, हमारी मांग थी कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद किसानों के मुद्दे पर चर्चा की जाए.
ये भी पढ़ें : लेख : अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के छात्रों को क्यों लगता है कि उनकी सुनी जाएगी? : रवीश कुमार
जेपी नड्डा ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में पीएम मोदी के संबोधन को बहुत से विषयों को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को तोड़ने वाला और देश को स्पष्ट दिशा देने वाला करार दिया.
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में वर्षों से लंबित विषयों, छोटे एवं सीमांत किसानों, गरीब कल्याण से लेकर आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए सरकार की नीतियों और प्रयासों को बहुत व्यापक रूप से उल्लेखित किया.
उन्होंने कहा पीएम मोदी ने बहुत स्पष्ट रूप से कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है और हमारे लिए सिर्फ और सिर्फ किसान कल्याण ही प्राथमिकता है.
ये भी पढ़ें : बजट के बाद महंगाई का झटका, कंपनियों ने बढ़ाए LPG सिलिंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी वर्षों से नजरअंदाज किए जा रहे छोटे किसानों के विकास के लिए मूलभूत परिवर्तन कर रहे है.
नड्डा ने कहा, ‘राज्यसभा में पीएम का वक्तव्य बहुत से विषयों के प्रति फैलाए जा रहे भ्रम जाल को तोड़ने वाला और देश को स्पष्ट दिशा देने वाला है, पूरे देश को मोदी जी में भरोसा है, देश जानता है, मोदी जी का प्रत्येक क्षण सिर्फ और सिर्फ देश के लिए समर्पित है.