ब्रिटेन के नये PM के रूप में ऋषि सुनक ने चार्ज ले लिया है। PM बनने के बाद राष्ट्र के नाम संदेश में उन्होंने कहा, “देश इस वक्त मुश्किल दौर में है, लेकिन हम लोगों के भरोसा पर खरा उतरेंगे। यह सरकार हर स्तर पर ईमानदारी, व्यावसायिकता और जवाबदेही पर चलेगी। भरोसा जीता जाता है और मैं आपका भरोसा जीतूंगा। देश को एकजुट करके दिखाऊंगा।”
ऋषि सुनक ने जोर देकर कहा है कुछ गलतियां की गई थीं जिनका सुधार उन्हें करना पड़ेगा। वे कहते हैं कि हमारा देश रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से एक आर्थिक संकट से जूझ रहा है पहले कुछ गलतियां की गई थीं, मैं उन्हीं गलतियों को ठीक करने के लिए चुना गया हूं।
जो भी चुनौतियां आने वाली हैं, मैं पूरी निष्ठा के साथ उनसे निपटने वाला हूं। ये मेरा आप सभी से वादा रहने वाला है। अब जानकारी के लिए बता दें कि ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि उन्होंने पहले लिज ट्रस से मुकाबला किया था और फिर कुछ समय के लिए बोरिस जॉनसन से भी उनकी सीधी टक्कर रही।
सुनक 210 वर्षों में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे युवा नेता होंगे। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक एक धर्मनिष्ठ हिंदू हैं और अब वह लंदन स्थित 10 डाउनिंग स्ट्रीट में प्रवेश करने वाले हैं, जो कि प्रधानमंत्री का आधिकारिक आवास-सह-कार्यालय है।