नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तहत आखिरी चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल की सियासत गरमा गई है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में पत्थरबाजी और झड़प का मामला देर शाम चुनाव आयोग पहुंचा, तो वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी के आरोपों पर पलटवार करते हुए पूछा कि क्या अमित शाह खुद को भगवान समझते हैं जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता है।
अमित शाह के रोड के दौरान पत्थरबाजी और झड़प को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला था। इसपर ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया देते पूछा, ‘अमित शाह खुद को क्या समझते हैं? क्या वह सबसे ऊपर हैं? क्या वह भगवान हैं जो उनके खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं कर सकता है?’ ये बात ममता बनर्जी ने उत्तर कोलकाता स्थित विद्यासागर कॉलेज का दौरा करने के बाद मीडिया से कही।
ममता बनर्जी ने कहा कि वे इतने असभ्य हैं कि उन्होंने विद्यासागर की आवक्ष प्रतिमा तोड़ दी, वे सभी बाहरी लोग हैं जो रोड शो में आए थे। बता दें कि कोलकाता में मंगलवार को अमित शाह के रोड शो के दौरान बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। हालांकि अमित शाह को किसी तरह की चोट नहीं आई और पुलिस उन्हें सुरक्षित निकाल ले गई। वहीं, ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीजेपी पर हमलावर हैं। ममता ने बीजेपी पर सारा दोष मढ़ते हुए आज विरोध में पदयात्रा करने का फैसला लिया है।
मंगलवार को शाह के रोड शो में पत्थरबाजी और झड़प का मामला देर शाम चुनाव आयोग पहुंच गया, जहां बीजेपी ने आयोग से मांग की है कि तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों को कथित-तौर पर भड़काने के लिए सीएम ममता बनर्जी को प्रचार करने से रोका जाए। बीजेपी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन करेगी तो वहीं इसी मुद्दे पर आज अमित शाह दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे। बता दें कि ममता बनर्जी ने अमित शाह की रैली और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे पर रोक लगाई थी, जिसके बाद भाजपा भड़की हुई है। वहीं, बंगाल में हर चरण में मतदान के दौरान हिंसा की खबरें आई हैं, कई पोलिंग बूथों पर टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प हुई थी।