नई दिल्ली। मिशेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी के दम ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 15 रनों से मात दे दी है। यह मुकाबला एक समय कैरेबियाई टीम की गिरफ्त में आ चुका था लेकिन मैच के अंतिम ओवरों में स्टार्क ने अपनी क्लास दिखाते हुए विंडीज के बल्लेबाजों को नाकों चने चबाने के लिए मजबूर कर दिया। वेस्टइंडीज काफी कोशिश करने के बावजूद भी यह मुकाबला करीबी अंतर से हार गया।
ऑस्ट्रेलिया के दिए 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पारी 273 रनों पर सिमट गई। स्टार्क के नाम के अनुरूप गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर 5 विकेट लिए। पैट कमिंस ने भी उनका अच्छा साथ निभाते हुए 2 विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप (68) ने ऊपरी क्रम और कप्तान जेसन होल्डर (51) ने निचले क्रम पर अच्छी कोशिश की लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने नाथन कुल्टर नाइल की ऐतिहासिक पारी की बदौलत 288 रन बनाए थे। 8वें नंबर के बल्लेबाज नाथन कुल्टर-नाइल जिन्होंने स्टीव स्मिथ (73), एलेक्स कैरी (45) जैसे बल्लेबाजों के साथ टीम के नैया पार करा दी। कुल्टर नाइल ने इसी के साथ विश्व कप इतिहास में 8वें नंबर पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 60 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमे 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। मजेदार बात यह है कि इस मैच से पहले नाइल ने ODI क्रिकेट में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा था।
अब ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में अपने दोनों मैच जीत लिए हैं। इससे पहले यह टीम अफगानिस्तान को भी मात दे चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा न्यूजीलैंड ही विश्व कप में दूसरी ऐसी टीम है जिसने अपना दूसरा मैच भी लगातार जीता है।
आस्ट्रेलिया के नाथन कल्टर नाइल ने गुरुवार को विश्व कप में आठवें नंबर पर आकर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। नाइल एक गेंदबाज हैं।
नाथन ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे मैच में आठवें नंबर पर आकर 60 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। यह विश्व कप में आठवें नंबर आकर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है। नाथन के इस स्कोर की मदद से मुश्किल स्थिति में फंसी आस्ट्रेलिया 49 ओवरों में सभी विकेट खोकर 288 रन बनाने में सफल रही।
नाथन ने स्टीव स्मिथ के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रनों की शतकीय साझेदारी की। इससे पहले नाथन ने कभी भी 64 रन से ज्यादा नहीं बनाए थे। प्रथम श्रेणी और लिस्ट-ए क्रिकेट में उनके नाम पांच अर्धशतक हैं।