नई दिल्ली : बंगाल की विश्व भारती यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम को लेकर विवाद हो गया है, इस कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित किया, लेकिन इस कार्यक्रम में सीएम ममता नहीं शरीक हुईं.
अब इस बात को लेकर विवाद हो गया है कि उन्हें निमंत्रण दिया गया या नहीं, इसे लेकर राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा है कि विश्वविद्यालय को राजनीतिक विवाद में नहीं घसीटना चाहिए.
ये भी पढ़ें : BCCI की AGM से पहले बड़ा फैसला, जनरल मैनेजर केवीपी राव को बोर्ड छोड़ने के लिए कहा
धनखड़ ने कहा, ‘क्रिकेट में हर गेंद पर शॉट नहीं लगाया जाता और न ही हर गेंद को बख्शा जाता है.
जो लोग विश्व भारती विश्वविद्यालय को विवादों में घसीटना चाहते हैं, मेरी उनसे अपील है कि संस्थान और वाइस चांसलर को पूरी स्वायत्तता दे दीजिए.’
ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन : प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेता हिरासत में, राहुल गांधी को मिली राष्ट्रपति भवन जाने की इजाजत
दरअसल सीएम ममता ने गुरुवार को इस कार्यक्रम के संदर्भ में ट्वीट तो किया लेकिन वो शरीक नहीं हुईं, इसे राज्य में टीएमसी और बीजेपी के बीच उभरते राजनीतिक मतभेदों से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
राज्य बीजेपी के सहप्रभारी अमित मालवीय ने ममता के कार्यक्रम में शरीक न होने को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान बताया है.