नई दिल्ली : बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सत्तारूढ़ टीएमसी कल अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है, सूत्रों के हवाले से मिली इस खबर पर हालांकि अभी तक टीएमसी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
टीएमसी पहले गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी करने वाली थी, सीएम ममता के बुधवार की शाम नंदीग्राम में घायल होने के बाद पार्टी ने इसे आगे के लिए टाल दिया था, जानकारी के अनुसार, ममता कल इस घोषणा पत्र को जारी कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें : चीन ने भारत के विरोध के बावजूद ब्रह्मपुत्र नदी पर दी बांध बनाने की मंजूरी
गौरतलब है कि, सीएम ममता को बुधवार की शाम को नंदीग्राम में घायल होने के बाद कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, कल उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, हालांकि सीएम ममता अगले दो-तीन डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी.
SSKM अस्पताल ने कहा उन्हें 48 घण्टे के मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रहने को कहा गया था लेकिन वो बार बार डिस्चार्ज करने का आग्रह कर रही थीं, उन्हें कुछ निर्देश दिए गए हैं, उनको मानते हुए वो थोड़ा बहुत मूवमेंट कर सकती हैं, दीदी को व्हील चेयर का इस्तेमाल करना होगा.
सीएम ममता ने अस्पताल के बिस्तर से जारी वीडियो संदेश में कहा था कि वह कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी और जरूरत पड़ने पर व्हील चेयर का इस्तेमाल करेंगी, साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी.
सीएम 14 मार्च बांकुड़ा में और 15 मार्च को झारग्राम का दौरा कर सकती हैं, इसके बाद सीएम 17 मार्च को पूर्वी मिदनापुर के एगरा, पटाशपुर और तंलुक में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकती हैं.
इस से पहले ममता ने आरोप लगाया था कि, नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चार-पांच लोगों ने उन पर हमला किया और उन्हें धक्का दिया साथ ही कार के दरवाजे को जोर-जोर से पीटा जिससे वह जख्मी हो गईं, डॉक्टरों के मुताबिक, उनके बाएं पैर, कमर, कंधे और गर्दन में चोट आई थी.
ये भी पढ़ें : क्या पत्रकार ही पत्रकार के दुश्मन बन गए?
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने सीएम ममता के चोटिल होने के संबंध में चुनाव आयोग को शुक्रवार को एक रिपोर्ट सौंपी है, बंगाल सरकार द्वारा चुनाव आयोग को भेजी गयी रिपोर्ट में ‘चार-पांच लोगों’ के हमले का जिक्र नहीं किया गया है.
राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया, हालांकि, उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर भारी भीड़ की मौजूदगी का हवाला दिया गया है.