नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी हरियाणा के होडल चिराग पैलेस वाटिका में एक रैली को संबोधित किया। विधानसभा चुनाव के चलते अपने इस संबोधन में हेमा मालिनी ने पीएम मोदी और प्रदेश की खट्टर सरकार की जमकर तारीफ की । हेमा ने कहा कि, हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश के मंच पर भारत को गौरवान्वित किया। मुझे यकीन है कि भारत एक सुरतक्षित हाथों में है, उनके जैसा प्रधानमंत्री हमें फिर से नहीं मिलेगा।
बता दें, हरियाणा और महाराष्ट में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होना है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के एक-एक नेता राज्यों का दौरा कर के पार्टी के लिए जनता से वोट की अपील कर रहे है। इस लिस्ट में बीजेपी की लोकसभा सांसद हेमा मालिनी का भी नाम जुड़ गया है, उन्होंने मंच से मोदी सरकार और प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार की तारीफों के पुल बांधे। हेमा ने अपने चुनावी भाषण में कहा कि भारत को पीएम मोदी नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, उनके जैसा दूसरा प्रधानमंत्री हमें नहीं मिल सकता।
गौरतलब है कि सोमवार यानी 21 अक्टूबर को हरियाणा की सभी 90 सीटों पर मतदान होना, जबकि तीन दिन बाद 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी और दोपहर बाद तक सभी सीटों से नतीजे घोषित होने की उम्मीद है।
राज्य में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच है, लेकिन कुछ सीटों पर इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी भी अपने वर्चस्व के चलते मुकाबले में है। ऐसे में कुछ जहों पर मुकाबला त्रिकोणीय तो कही विधानसभा सीटों पर मुकाबल चतुष्कोणीय तक है।