उन्नाव बलात्कार मामले की पीड़िता के सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि इस प्रकरण में अब परतें खुल रही हैं और उनकी पार्टी इस पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए मजबूती से लड़ेगी।
प्रियंका ने ट्वीट कर दावा किया, उन्नाव बलात्कार मामला और पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करना सत्ता के संरक्षण के बिना संभव नहीं है। अब परतें खुल रही हैं तथा भाजपा नेताओं के नाम और पुलिस की लीपापोती सामने आ रही है।
प्रियंका गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि, उन्नाव बलात्कार मामला व पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करना सत्ता के सरंक्षण के बिना सम्भव नहीं। अब परतें खुल रही हैं व भाजपा नेताओं के नाम और पुलिस की लीपापोती सामने आ रही है। कांग्रेस न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। ये लड़ाई हम मज़बूती से लड़ेंगे। उन्नाव रेप पीड़िता के साथ सड़क दुर्घटना के बाद विपक्षी दल लगातार बीजेपी सरकार पर हमला बोल रहे हैं।
इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा ने कुलदीप सिंह सेंगर पर कार्रवाई को लेकर पीएम मोदी से अपील की थी। उन्होंने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर कहा था कि, आखिर हम कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को राजनीतिक शक्ति और संरक्षण क्यों देते हैं? और पीड़ितों को अकेले ही अपने जीवन की लड़ाई लड़ने के लिए छोड़ देते हैं? आखिर ऐसा क्यों? उन्होंने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा था कि, प्रधानमंत्री भगवान के लिए इस अपराधी और राजनीति में सक्रिय इसके भाई को अपनी पार्टी द्वारा दी जा रही राजनीतिक शक्ति को रोकें। अभी भी देर नहीं हुई है।
प्रियंका ने सवाल किया था कि इस केस में चल रही सीबीआई जांच कहां तक पहुंची? आरोपी विधायक अभी तक भाजपा में क्यों हैं? पीड़िता और गवाहों की सुरक्षा में ढिलाई क्यों?’ उन्होंने यह भी पूछा, ‘इन सवालों के जवाब बिना, क्या भाजपा सरकार से न्याय की कोई उम्मीद की जा सकती है? लगातार बढ़ते दबाव के बाद बीजेपी ने आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर को पार्टी से निलंबित कर दिया है। सेंगर, उनके भाई मनोज और आठ अन्य के खिलाफ सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।