नई दिल्ली : दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यहां मंगलवार को मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हमें जैसी शुरुआत मिली थी उसके बाद हमें मध्य ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। बार-बार यही हो रहा है।
ये भी पढ़ें : लेख : केजरीवाल जी, ऑटो चालकों से मास्क न पहनने पर दो हज़ार का जुर्माना न वसूलें : रवीश कुमार
रोहित ने कहा, “ हम अच्छी शुरुआत मिलने के बाद एक बेहतर स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहे और हमें एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में इसे समझना होगा, लेकिन हमें दिल्ली के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा।
ये भी पढ़ें : आईपीएल: मुंबई की कोलकाता पर रोमांचक जीत, चाहर चमके
उन्होंने एक लय बनाए रखी और वे विकेट लेते रहे। हमें पता था कि ओस आएगी, लेकिन हमने देखा है कि पिछले कुछ मैचों में गेंद को पकड़ना मुश्किल नहीं था। ओस जीत या हार का कारण नहीं है, हमें मैच जीतने के लिए स्मार्ट क्रिकेट खेलने की जरूरत है जो हम इस मैच में नहीं खेल पाए। मुझे हल्की सी ही चोट आई है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है। ”