कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पहले सभी कह रहे थे कि राफेल में कुछ नहीं है, लेकिन बाद में हमने साबित किया कि राफेल सौदे में घोटाला हुआ है। अब अखबार की रिपोर्ट भी इस बात को साबित करती है कि भ्रष्टाचार हुआ है और पीएम मोदी इस घोटाले में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को खुद कहना चाहिए कि मैं जांच करवाने को तैयार हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जेपीसी करवाने से भी भाग रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि जिस फाइल के बारे में सरकार कह रही है कि गायब हो गई है। वही फाइल सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने कहा कि अगर उसी फाइल के आधार पर अखबार में रिपोर्ट छपी है तो उस रिपोर्ट में पीएम मोदी के खिलाफ कई सबूत हैं।
पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दिलवाया है: राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अब यह साफ हो गया है कि पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये दिलवाया है। राहुल गांधी ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में पीएम मोदी सीधे तौर पर शामलि हैं। ऐसे में उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
राफेल मामले में पीएम मोदी के खिलाफ कार्रवाई करने के पुख्ता सबूत हैं: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि जिस फाइल के बारे में सरकार कह रही है कि गायब हो गई है। वही फाइल सबसे बड़ा सबूत है। उन्होंने कहा कि अगर उसी फाइल के आधार पर अखबार में रिपोर्ट छपी है तो उस रिपोर्ट में पीएम मोदी के खिलाफ कई सबूत हैं। उस सबूत के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में राफेल मुद्दे पर प्रेस से बात कर रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने माना है कि राफेल से जुड़ी फाइल गायब हो गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सिर्फ फाइल ही नहीं, सबकुछ गायब हो गया है।
बता दें कि अंग्रेजी अखबार द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक मोदी सरकार ने यूपीए सरकार से 2000 करोड़ महँगे में राफेल को खरीदा। यही नहीं कल सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार ने राफेल पर अपनी दलील देते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय के किसी कर्मचारी ने फाइल चोरी कर लिया, जिसकी जांच चल रही है।
ऐसे में सवाल उठता है कि इतनी जरूरी फाइल वो भी रक्षा मंत्रालय से चोरी हो जाती है और सरकार को भनक तक नहीं लगती?