मुंबई: आईपीएल में कब कौन सी टीम आगे बढ़ जाए और कब कौन सी टीम पीछे चली जाए कुछ पता नहीं है. ऐसा ही कुछ लगातार टूर्नामेंट में देखने को मिलता रहता है. फ़िलहाल हम बात कर रहे हैं केकेआर की यानी कोलकाता नाईट राइडर्स की. कोलकाता ने टूर्नामेंट की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अब पीछे जा रही है. 7 मैच में कोलकाता महज़ 3 जीत सकी है और फ़िलहाल अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. दिल्ली से हुए मैच में कोलकाता को 55 रन की हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच में कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाज़ी के लिए कहा. एडिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाज़ी की और उनका साथ बाक़ी खिलाड़ियों ने भी दिया. दिल्ली ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 220 रन का लक्ष्य रखा लेकी कोलकाता की टीम 164 रन ही बना सकी. मैच हारने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि 220 रनों का पीछा करना कभी आसान नहीं रहता, हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और हमने शुरुआत में ही कई विकेट गंवा दिए। इसके अलावा गेंदबाज और फील्डरों ने भी निराशाजनक प्रदर्शन किया.
कार्तिक ने कहा, ”हमने इस मैच में अच्छी क्रिकेट नहीं खेली, जिस कारण हार का मुंह देखना पड़ा। कार्तिक ने ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल के बारे में बात करते हुए कहा कि जब तक रसेल बल्लेबाजी कर रहे थे, टीम को जीत की उम्मीद थी। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकें। फील्डिंग डिपार्टमेंट में बात करते हुए कार्तिक ने कहा, ”इस मैच के दौरान खिलाड़ियों ने कई मिस फील्डिंग और कैच छोड़े, जिस वजह से दिल्ली के बल्लेबाज इतने रन बनाने में कामयाब रहे”.
दिनेश ने दिल्ली के युवा कप्तान श्रेयस अय्यर की भी तारीफ़ की. उन्होंने उम्मीद जताई कि कोलकाता की टीम आने वाले दिनों में अपने खेल में सुधार करेगी और बेहतर स्थिति में पहुंचेगी.