वाराणसी। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। उन्होंने कहा, पूर्वांचल में हम भाजपा के साथ नहीं हैं, अब भाजपा तीन सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी। पूर्वांचल में भाजपा का पतन निश्चित है। बता दें, राजभर ने मिर्जापुर सहित दो सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन दिया है। इसके इलावा तीन सीटों पर सपा-बसपा गठबंधन को सपोर्ट का ऐलान किया है।
मायावती ने कहा था, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने अब लोगों को बरगलाने के लिए एक नया चुनावी शिगुफा छोड़ा है कि उनकी जाति वही है जो गरीब की जाति है।’ मायावती के इस बयान का समर्थन करते हुए राजभर ने कहा कि मायावती सही कह रही हैं। उन्होंने कहा कि मां के पेट से इंसान पैदा होता है, फिर उसे जाति मिलती है। गुजरात में भाजपा थी तब मोदी जी ओबीसी हो गए, उसके पहले तो वह सामान्य वर्ग में थे।
राजभर ने कहा कि उन्होंने भाजपा से एक ही सीट मांगी थी, इसके बदले वह पूरे देश में वोट दिलाते। हमारे पास कूबत है एक से डेढ़ लाख वोट हम पूर्वांचल में दिला सकते हैं। जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता थी वह हमारे पास आए और हमने उनकी मदद की है, जबकि भाजपा से कोई भी नेता हमसे संपर्क नहीं किया, इसलिए हमने उनको समर्थन नहीं दिया।
राजभर ने कहा, हमारे समर्थन का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब के बच्चों का विकास हो और उनका भला हो। साथ ही साथ उत्तर प्रदेश में शराबबंदी के लिए जिस तरीके के आंदोलन कर रहे हैं हमें उम्मीद है कि 23 मई को परिणाम आने के बाद जब यह प्रत्याशी जीतेंगे तो हमारी मांगे पूरी होंगी।
मालूम हो कि ओम प्रकाश राजभर योगी सरकार में मंत्री हैं लेकिन उनको सम्मान ना दिए जाने कारण खफा हैं और बीजेपी के खिलाफ़ लगातार बगावती रुख अपना रखा रहे हैं, हाल ही में उन्होंने पूर्वांचल के कई सीटों महागठबंधन के समर्थन का भी एलान किया। जाति के आधार पर सुहेलदेव महागठबंधन को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं ।