हमें संसद में बोलने नहीं दिया जा रहा है: राहुल गाँधी
नई दिल्ली, 15 दिसम्बर | कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि लखीमपुर खीरी में किसानों की पेराई के संबंध में जो ताजा तथ्य सामने आए हैं, उसे देखते हुए राज्य के गृह मंत्री अजय मिश्रा ने तत्काल इस्तीफा दे दिया है। श्री गांधी संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में अब स्थिति स्पष्ट हो गई है, इसलिए केंद्रीय मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए और विपक्ष की मांग को स्वीकार करते हुए इस मुद्दे पर संसद में चर्चा होनी चाहिए।
ये भी देखें:70 प्रतिशत खोली गई नई शराब की दुकानें गैरकानूनी
इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी लखीमपुर खीरी मुद्दे पर सदन में बहस चाहती है और वह भी अपनी बात रखना चाहते हैं लेकिन सरकार उन्हें बोलने नहीं दे रही है, दरार पैदा हो रही है।
ये भी देखें:केंद्र पर राहुल गांधी का निशाना, बोले- महात्मा गांधी हिंदू थे-गोडसे हिंदुत्ववादी, मैं हिंदू हूं हिंदुत्ववादी नहीं
उन्होंने कहा, ‘हमने कहा है कि यह फैसला हो चुका है और जो मंत्री हैं, वे इसमें शामिल हैं, इसलिए हमने कहा कि हमें कम से कम बहस करने की अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन उन्हें बहस नहीं करनी चाहिए.’ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टाइनी को इस्तीफा दे देना चाहिए।