भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया में खेले जा रहे टी 20 एशिया कप के लीग मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से पीट कर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, लेकिन उसकी बल्लेबाजी की हवा निकल गई. पाक टीम ऐसा चैलेंजिंग स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही, जो मजबूत भारतीय टीम की बल्लेबाजी की परीक्षा ले पाता. भारत के फाइनल में पहुंचने पर वीरेंद्र सहवाग सहित कई खिलाड़ियों ने बधाई दी .
पाकिस्तान की शुरुआत ही खराब रही, जब उसकी ओपनर नैम आबिदी को शिखा पांडे ने शून्य पर ही चलता कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान की अगली तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. उसकी ओर से सबसे ज्यादा रन नंबर छह बल्लेबाज सना मीर (20) और नाहिदा खान (18) के रहे. इससे पाक टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 72 का आंकड़ा किसी तरह छूने में कामयाब रही. एकता बिष्ट ने तीन विकेट चटकाए.