हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर आज मतदान समाप्त हो गया। मतदान सुबह 08 बजे शुरू हुआ, जो शाम 05 बजे तक चला। सुबह 08 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। इस बार प्रदेश के 55,92,828 मतदाता चुनावी रण में उतरे 412 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत आज ईवीएम में कैद कर देंगे। इनमें 24 महिलाएं भी शामिल हैं। हिमाचल की मतगणना 08 दिसंबर को होगी।
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 65.50% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा 69.67% वोटिंग सिरमौर जिले में हुई। दूसरे नंबर पर 68.48% वोटिंग के साथ सोलन जिला है। CM जयराम ठाकुर का गृह जिला मंडी छठवें नंबर पर रहा। यहां 65.59% वोटिंग हुई। सबसे कम 62% वोटिंग किन्नौर जिले में हुई। वहीं कई बूथों पर मतदान का समय खत्म होने के बाद भी मतदाताओं की कतार लगी रही।
सिरमौर जिले में 69.67 प्रतिशत मतदान हुआ। सोलन जिला में 68.48 फीसद, ऊना 67.67 और लाहुल स्पीति 67.50 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है। इसके अलावा बिलासपुर 65.72, चंबा में 63.09, हमीरपुर में 64.74, कांगड़ा में 63.95, किन्नौर में 62, कुल्लू में 64.59, मंडी जिला में 66.75, शिमला में 65.66 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 77 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है।
बता दें कि सिरमौर जिले के उपमंडल शिलाई की कमरऊ तहसील के मुणाना गांव की 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मतदान को जाते वक्त मौत हो गई। महिला जब वोट डालने जा रहे थे तो रास्ते में उसे दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक महिला की शिनाख्त झुमा देवी के तौर पर हुई है। दरअसल, महिला घर से पोलिंग बूथ के लिए निकली थी और घर से कुछ दूरी पर मुख्य सड़क पर पहुंचते ही महिला की तबीयत खराब हो गई।