नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ सियासी बयानबाजी का दौर भी तेज होने लगा है। रामपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक व वरिष्ठ नेता आजम खान ने कहा है कि जिस तरह से आज सेना के नाम पर राजनीति हो रही है, वैसा कभी नहीं हुआ। हाल के दिनों में पाक के साथ तनाव, एयर स्ट्राइक और इसके इर्द-गिर्द राजनीति पर आजम खान ने कहा कि आज फौजियों की जिंदगी पर वोट मांगे जा रहे हैं, हर चीज का सौदा कर दिया गया है।
आजम खान ने सोमवार को कहा, सर्जिकल स्ट्राइक्स के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं, यानी फौजियों की जिंदगी पर वोट मांगे जा रहे हैं। सरहदों का सौदा हो गया है, खून का सौदा हो गया है, सिरों का सौदा हो गया है।
इससे पहले पुलवामा अटैक को लेकर भी समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान ने पीएम नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि आतंकी हमले के लिए दो ही लोग जिम्मेदार हैं, एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद। जितनी हमारी सीक्रेट सर्विसज की एजेंसियां हैं उनसे राजनीतिक काम लिया जा रहा है तो फिर हमले रोकने की जिम्मेदारी कौन निभाएगा। जांच एजेंसियां ममता बनर्जी, रॉबर्ट वाड्रा और अखिलेश यादव की जांच में जुटी हैं। जब जांच एजेंसियों से राजनीति का काम लेंगे तो ऐसा अंदेशा बना ही रहेगा।
बता दें कि विपक्ष लगातार मोदी पर जुबानी हमला बोल रही है इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कि पीएम मोदी ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया है, इसलिए वो फिर से प्रधानमंत्री बनने वाले नहीं हैं। इतना ही नहीं दिग्गज कांग्रेसी नेता ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी।