पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तारीफ करके हर किसी को चौंका दिया था। अब ममता बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग पर पीएम मोदी का बचाव किया है।
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि केंद्र सरकार का एजेंडा और उनकी पार्टी के हित आपस में न मिलें। इससे देश को नुकसान होगा। भाजपा ने प्रस्ताव का विरोध किया जिसे बाद में विधानसभा ने पारित कर दिया।
तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष बनर्जी ने कहा, ‘‘वर्तमान केंद्र सरकार तानाशाहीपूर्ण तरीके से व्यवहार कर रही है। यह प्रस्ताव किसी खास के खिलाफ नहीं है, बल्कि केंद्रीय एजेंसियों के पक्षपातपूर्ण कामकाज के खिलाफ है।’’
वहीं ममता के बयान को सुनकर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, “पश्चिम बंगाल विधानसभा में एक एक प्रस्ताव पारित किया है कि राज्य में सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। उनसे जब मीडिया कर्मियों ने ममता बनर्जी के बयान के बारे में पूछा तो सांसद ने कहा कि उन्हें लगता है कि सीबीआई-ईडी की कार्रवाई पीएम के निर्देशन में नहीं बल्कि बीजेपी के अन्य लोगों द्वारा उकसावे में की जा रही है, केवल वही बता सकती हैं कि इसका राजनीतिक महत्व क्या है”