नई दिल्ली: विकेटकीपर ऋषभ पंत अपने खराब फैसलों व कमजोर बल्लेबाजी के कारण फिलहाल आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। विंडीज के खिलाफ हुई 2 टेस्ट सीरीज में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में माैका नहीं दिया गया था, यहां तक कि जब कोलकाता के ईडन गार्डन में डे-नाइट टेस्ट चल रहा था तो पंत को रिलीज कर दिया था ताकि वो घरेलू क्रिकेट में जाकर अपना प्रदर्शन सुधार सकें।
अब पंत को आगामी आईसीसी विश्व कप से पहले विंडीज के खिलाफ 6 दिसंबर को शुरू होने जा रही 3 टी20 मैचों की सीरीज में खुद को सही साबित करने का माैका मिला है। आलचोना झेल रहे 22 साल के पंत के समर्थन में कप्तान विराट कोहली भी आगे आए हैं। कोहली ने पहला मैच शुरू होने से पहले प्रैस कांफ्रेस के जरिए कहा कि वो पंत को अकेला नहीं छोड़ सकते।
विराट ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘हमें निश्चित तौर पर ऋषभ की क्षमता पर भरोसा है। जैसा कि आपने कहा, यह खिलाड़ी की जिम्मेदारी भी है कि वह अच्छा प्रदर्शन करे, लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस पर दबाव नहीं बनाएं, उसका समर्थन करें। उसे समर्थन मिलना चाहिए और अगर नहीं मिला तो यह अपमानजनक है।’
विराट ने कहा, ‘जैसा कि रोहित (शर्मा) ने हाल ही में कहा था कि उसे अकेले रहने की जरूरत है। वह एक मैच विजेता है। एक बार जब वह चल आएगा, तो तुछ अलग ही दिखाई देगा। उसे इतना अलग-थलग नहीं किया जाना चाहिए कि वह अच्छा प्रदर्शन ही नहीं कर पाए। हम यहां उसकी मदद के लिए हैं।’ भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।
‘मौजूद टीम अगला टी-20 वर्ल्डकप खेल सकती है’
कोहली ने कहा- वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज युवाओं को आजमाने का मौका है। देखते हैं कौन सा खिलाड़ी अपने को अंतरराष्ट्रीय स्तर का साबित करता है। अब हमारी टीम लगातार मजबूत हो रही है। मुझे लगता है कि अब हम एक ऐसी टीम के तौर पर खेल रहे हैं, जो लगभग वही होगी जो टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगी।’’