ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरा वनडे मैच 32 रनों से जीतकर सीरीज में अपनी वापसी कर ली है।ऑस्ट्रेलिया से मिले 314 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ाहट में आ गई थी। शिखर धवन (1) और अंबाती रायडू (2) की इस सीरीज में खराब फॉर्म जारी रही तो इस बार रोहित (14) भी कुछ खास नहीं कर सकें।
लोकल ब्वॉय धोनी (26) और केदार जाधव (26) भी अच्छी शुरुआत को अंजाम देने में नाकामयाब ही रहे। केवल विराट कोहली ने जबरदस्त जज्बा दिखाते हुए अपने वनडे करियर का 41वां शतक जमाया लेकिन उनको दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल सका।
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा (104) के शतक की मदद से पांच विकेट पर 313 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। भारतीय टीम इसके जवाब में 48.2 में 281 रन ही बना पाई।
कोहली 123 रनों के अलावा विजय शंकर ने 32 और रविन्द्र जडेजा ने 22 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस, झाए रिचर्डसन और एडम जम्पा ने तीन-तीन विकेट लिए।
ओपनर उस्मान ख्वाजा(104) के शतक के अलावा आरोन फिंच(93) की शानदार बल्लेबाजी की बदाैलत आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के सामने 314 रनों का चुनाैतीपूर्ण लक्ष्य रखने में कामयाब हुआ। ओपनिंग करने उतरे फिंच-ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 193 रन जोड़े। फिंच ने 99 गेंदों में 10 चाैकों और 3 छक्को की मदद से 8 महीने बाद कोई बड़ी पारी खेली। ख्वाजा की पारी में 11 चाैके और 1 छ्क्का शामिल रहा।
इनके अलावा आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 31 गेंदों में 47 रनो की पारी खेली, जिसमें 3 चाैके और इतने ही छक्के शामिल रहे। शाॅन मार्श सिर्फ 7 रन ही बना सके। वहीं मार्कस स्टोइनिस ने 20 और पीटर हैंडस्कोब बिना खाता खोले पवेलियन लाैटे।
भारत की तरफ से चाइनामैन कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। उन्होंने 10 ओवरो में 64 रन देते हुए 3 विकेट निकाले। कुलदीप ने फिंच, मार्श और हैंडस्कोब जैसे बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया जिसकी बदाैलत आस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा। मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट लिया। बुमरान ने बिना विकेट लिए 53 रन दिए। रविंद्र जडेजा 64 रन देकर कोई भी विकेट नहीं निकाल सके। विजय शंकर ने 8 ओवर में 44 तो केदार जाधव ने 32 रन लुटा दिए।
Viagra Prix Moyen Viagra Alle Erbe Ultimate levitra et dapoxetine Acheter Cialis 5 Mg Comprime Pellicule Boite De 28 Priligy When To Take
Viagra Pagamento Contrassegno Finasteride 2.5 Mg Generic Propecia Cialis Viagra Hypertension Levitra 10 Mg Prospecto
Best Price For Pfizer Viagra viagra prescription Cephalexin Used To Treat Dogs How Many Mg Amoxicillin For Dogs Cytotec Acheter En Ligne
Cialis Non Prescription Viagra Nebenwirkungen Forum order cialis online Precio Cialis 5 Mg Equivalent Cialis Pour Femme Credible India Pharmacy