नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली के खेल की खासियत यह है कि वे रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने को जैसे बच्चों का खेल बना देते हैं। अब भारत का अगला मुकाबला विश्व कप में अफगानिस्तान से होने जा रहा है और इस मैच में भी कोहली एक कीर्तिमान बनाने की दहलीज पर खड़े हैं। दरअसल कोहली इस मैच में 104 रन बनाते ही दुनिया में सबसे तेजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20, 000 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
कोहली ने अब तक केवल 415 पारियां खेली हैं। इनमें टेस्ट मैचों में 131, ODI में 222 और टी-20 में 62 पारियां शामिल है। इन सब में मिलाकर कोहली के नाम 19,896 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रन हैं। कोहली के यह आंकड़े सीधे तौर पर सचिन तेंदुलकर और ब्रायर लारा जैसे खिलाड़ियों के लिए चुनौती हैं। क्योंकि सचिन और लारा ने 20,000 रन 453 पारियों में पूरे किए थे जबकि पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोटिंग ने 468 पारियों में यह कीर्तिमान बनाया था।
कोहली ने इस विश्व कप में अभी तक कोई शतक नहीं लगाया है। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ उनके पास शतक लगाने के साथ ही ये रिकॉर्ड भी तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। कोहली ने विश्व कप 2019 की तीन पारियों में अब तक 18, 82 और 77 रनों की पारियां खेली हैं। इससे पहले कोहली अपने नाम सबसे तेजी से 11,000 ODI रन बनाने का रिकॉर्ड बना ही चुके हैं। तब भी उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था।
टीम इंडिया अब तक अपने शुरुआती चार लीग मैचों में से तीन में जीत दर्ज कर चुकी है जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। अब भारत का अगला मुकाबला 22 जून को साउथैंप्टन में अफगानिस्तान से होगा। यह वही रोज बाउल मैदान है जहां दक्षिण अफ्रीका को हराकर भारत ने अपने विश्व कप 2019 अभियान की शुरुआत की थी।
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान- हजरतुल्लाह जजई, नूर अली, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह, जाद्रान, इकराम अली खिल, राशिद खान, आफताब आलम, हामिद हसन।