नई दिल्ली: आइपीएल में मंगलवार शाम को खेले गए मैच में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 46 रन से हार का सामना करना पड़ा।
हालाँकि इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद 92 रन बनाए। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने इस मामले में सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। अब वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं। लेकिन अफसोस कोहली इस मैच में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
बता दें की रैना ने आईपीएल इतिहास में कुल 163 मैच खेले हैं और इनमें 4558 रन बनाए हैं। इस सीजन में वो अब तक अनफिट होने की वजह से मैच नहीं खेल पाए हैं। वहीं, विराट ने 4590 रन बना लिए हैं। विराट ने अब तक कुल 153 मैचों में 164 छक्के और 399 चौके लगाए हैं।
कोहली के नाम अब 4 मैचों में 201 रन हैं। मैच के बाद जब उन्हें ऑरेंज कैप सौंपी गई तो वो मुंबई के हाथों मिली हार से काफी निराश दिखाई दिए और उन्होंने ऑरेंज कैप पहनने से भी इंकार कर दिया।
विराट को इस बात का बेहद अफसोस है कि उनकी टीम बेहतरीन शुरुआत के बाद इसे बरकरार नहीं रख सकी और उसे मैच गंवाना पड़ा। यही वजह है कि विराट कोहली को जब इस सीजन में भी सबसे ज्यादा रन बनाने पर ऑरेंज कैप मिली तो वो खुश नजर नहीं आए।
विराट कोहली के गुस्से का कारण है मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी के दौरान 19वां ओवर. इस ओवर में बेहद नजदीकी मामले में हार्दिक पांड्या को थर्ड अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। साथ ही हार्दिक पांड्या ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए अगली 2 गेंदों में 2 शानदार सिक्स लगाए। इससे अंपायर पर कोहली का गुस्सा 7वें आसमान पर पहुंच गया।